भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग इन दिनों तेज हो गई है। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें चुनावी रैलियों के दौरान भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर हमलावर हैं। इस कड़ी में कांग्रेस पार्टी के नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करते हुए उन्हें झूठा बताया था। अब भारतीय जनता पार्टी के नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस नेता पर पलटवार किया है।
मुख्तार अब्बास ने किया पलटवार
भारतीय जनता पार्टी के नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस नेता के बयान को लेकर एक समाचार एजेंसी से बात की। समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जयराम रमेश ने चरित्र प्रमाण पत्र देना कब शुरू कर दिया। इसके बाद भाजपा नेता ने जयराम रमेश के चरित्र पर सवाल उठाते हुए कहा “उनका अपना चरित्र भ्रष्टाचार, सांप्रदायिकता और भ्रम से भरा है।”
कांग्रेस महासचिव ने प्रधानमंत्री को बताया झूठा
कांग्रेस पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था। उन्होंने प्रधानमंत्री को अपने बयान में झूठा बताया था। जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करते हुए उनके चरित्र पर सवाल उठाया था। उन्होंने अपने बयान में कहा था “झूठ बोलना पीएम मोदी का चरित्र है, चुनाव आते ही वह झूठ बोलना शुरू कर देते हैं।”
प्रधानमंत्री का वादा – जो कहते हैं, वो करते हैं
कांग्रेस पार्टी के महासचिव द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भले ही झूठ का आरोप लगाया गया हो, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी चुनावी रैलियां में लगातार दावा कर रहे हैं कि, जो वह कहते हैं, उसे वह करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन चुनावी राज्यों का दौरा कर रहे हैं, वहां अपने वादों को लेकर गारंटी भी दे रहे हैं। प्रधानमंत्री ने हाल ही में मध्य प्रदेश दौरे के दौरान मध्य प्रदेश की जनता को पक्के मकान देने का भी वादा किया है।