लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्षी गठबंधन इंडिया ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के लिए अपनी विस्तारक योजना को तवज्जो दिया है। भाजपा ने हाल ही में अपनी विस्तारक योजना की बैठक नई दिल्ली स्थित केंद्रीय मुख्यालय में बुलाई। इस बैठक में पार्टी ने कॉर्डिनेशन से जुड़े देश भर के पदाधिकारियों को बुलाया था। बैठक में भारतीय जनता पार्टी लोकसभा की सभी सीटों पर विस्तारकों की तैनाती का प्लान कर रही है।
राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष कर रहे निगरानी
भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव की रणनीति के लिए विस्तारक योजना की निगरानी के लिए दो प्रमुख चेहरों को चुना है। बता दें कि इस योजना की निगरानी भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष और राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल को सौंपी है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय संयोजक के रूप में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद दिनेश शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी है।
543 लोकसभा सीटों पर 3258 विस्तारक
भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी विस्तारक योजना का खाका तैयार कर लिया है। भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव की 543 सीटों पर करीब 3258 विस्तारकों को मैदान में उतारेगी। भारतीय जनता पार्टी एक लोकसभा सीट पर औसतन 6 विस्तारकों को तैनात करने का प्लान तैयार कर रही है। भारतीय जनता पार्टी का प्लान है कि वह लोकसभा स्तर एक विस्तारक को तैनात करेगी और पांच विस्तारकों को एक-एक विधानसभा स्तर पर तैनात करेगी।
चुनावी राज्यों में नहीं हो पाया प्रशिक्षण का कार्य पूरा
भारतीय जनता पार्टी ने विस्तारक योजना को लेकर काफी पहले से ही काम शुरू कर दिया है। हालांकि राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने के चलते इस योजना को लेकर कोई कार्य नहीं हो पाया था। इसके अलावा उत्तराखंड में भी विस्तारित योजना का कार्य संपन्न नहीं हो पाया था। भारतीय जनता पार्टी अब इन सभी राज्यों में विस्तारकों की तैनाती करके उनका प्रशिक्षण कार्य शुरू करने जा रही है। बता दें कि अन्य राज्यों में भारतीय जनता पार्टी ने विस्तारकों के प्रशिक्षण का कार्य पूरा कर लिया है।