27 जुलाई को आयोजित होने वाली नीति आयोग की बैठक को लेकर पहले से ही विपक्ष का विरोध शुरू हो चुका है। जहां 4 विपक्षी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों द्वारा केंद्रीय बजट 2024 के विरोध में नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करने पर भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “अच्छा होता कि नीति आयोग की बैठक में आते और साथ में विकास के लिए निर्णय होता।” भाजपा सांसद ने विपक्ष के सदन उद्घाटन और 26 जनवरी की परेड बहिष्कार का जिक्र करते हुए कहा, “जिनके नेता संसद के उद्घाटन का बहिष्कार करें, जिनके नेता 26 जनवरी की परेड में भाग ना लें, जिनके नेता कई सरकारी आयोजनों में ना आएं वो नीति आयोग की बैठक में नहीं आ रहे हैं, तो कौन सी बड़ी बात है।”