भारतीय जनता पार्टी के नेता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पार्टी पर मुसलमानों को लेकर जमकर हमला बोला है। दरअसल शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस को मुस्लिम विरोधी बताया है। उन्होंने जीशान सिद्दीकी के बयान का जिक्र करते हुए कहा, “आज जीशान सिद्दीकी ने जो बातें रखी हैं, वह मैंने 6,7 साल पहले बताई थीं कि कांग्रेस कितनी बड़ी मुस्लिम विरोधी पार्टी है।” पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस मुसलमानों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करती है। बता दें कि जीशान सिद्दीकी को कांग्रेस ने मुंबई युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटा दिया है।