भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। दरअसल दिल्लीवासी इस समय पानी की समस्या से परेशान हैं। हालांकि आम आदमी पार्टी जल्द से जल्द लोगों तक पानी पहुंचाने का दावा कर रही है। वहीं इसको लेकर तरुण चुघ ने कहा, “अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में AAP लगभग 10 साल सत्ता में रही। दिल्ली की जनता को पानी की समस्या से निजात दिलाने के बजाय उलझाने और घोटालेबाजी में व्यस्त रहे।” उन्होंने आगे कहा, “केजरीवाल पानी पर कुछ करने के बजाय शराब, घोटाले और शीशमहल बनाने में व्यस्त रहे, जिस कारण दिल्ली की जनता आज त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है।” बता दें कि कथित शराब घोटाले में केजरीवाल जेल में हैं।