चुनाव आयोग द्वारा राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख बदल दी गई हैं। बता दें कि पहले राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 23 नवंबर 2023 को निर्धारित किया गया था। लेकिन चुनाव आयोग ने इन तिथियां में बदलाव करते हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख 25 नवंबर 2023 निर्धारित की है। हालांकि राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख बदलने का कारण देवउठनी एकादशी है। दरअसल 23 नवंबर को देवउठनी एकादशी है। जहां राजस्थान में देवउठनी एकादशी को ‘अबूझ सावे’ के रूप में मनाया जाता है।जहां पाली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद पीपी चौधरी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने कहा था कि इस महापर्व के अवसर पर राजस्थान में करीब 50,000 शादियां हैं। ऐसी में मतदान प्रतिशत पर बड़ा असर पड़ सकता है। भाजपा सांसद के इस आग्रह को मुख्य चुनाव आयुक्त ने स्वीकार करते हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख बदल दी। यानी कि अब राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों पर केवल एक ही चरण में 25 नवंबर को मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी।
