कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर भाजपा द्वारा कांग्रेस पर लगातार निशाना साधा जा रहा है। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बीते दिनों कांग्रेस के घोषणापत्र को मुस्लिम लीग की छाप बताया था। वहीं अब भाजपा के ही सांसद मनोज तिवारी ने भी कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र को मुस्लिम लीग की छाप बताया है। मनोज तिवारी ने अपने बयान में कहा, “कांग्रेस के घोषणा पत्र ने देश के लोगों को सन्न कर दिया है, क्योंकि कांग्रेस के घोषणा पत्र में पूरी मुस्लिम लीग की छाप है।” वहीं उन्होंने मुस्लिम पर्सनल लॉ को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ” आज कांग्रेस ने कह दिया है कि अगर हम आएंगे, तो हम मुस्लिम पर्सनल लॉ लागू करेंगे।”