सपा प्रमुख अखिलेश यादव एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के निशाने पर आ गए हैं। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी को 2027 यूपी विधानसभा चुनाव में 47 सीटों पर रोकने का दावा किया है। दरअसल अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य को मानसून ऑफर देते हुए कहा था कि 100 विधायक लाओ, सरकार बनाओ। जहां अखिलेश के बयान पर मौर्य ने जवाब देते हुए कहा, “मानसून ऑफर को 2027 में 47 पर जनता और कार्यकर्ता फिर समेटेंगे।” उन्होंने सपा को समाप्त होने वाला दल बताते हुए कहा, “एक डूबता जहाज़ और समाप्त होने वाला दल, जिसका वर्तमान और भविष्य ख़तरे में है।” इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने सपा मुखिया के ऑफर को मुंगेरीलाल के हसीन सपने बताते हुए कहा कि वह मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख सकता है, परंतु पूर्ण नहीं हो सकता है। केशव प्रसाद मौर्य ने 2027 के चुनाव में 2017 को दोहराने का दावा किया है।