लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट आज यानी 4 जून को घोषित किया जाएगा। जहां रिजल्ट से पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही जीत का दावा कर रहे हैं। वहीं रिजल्ट को लेकर गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रवि किशन ने कहा, “पूरे विश्व की निगाहें भारत के चुनाव नतीजों पर रहेगी।” उन्होंने शेयर मार्केट और भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर कहा, “कल बाजार बहुत अच्छा उठेगा। 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था की तरफ हम बढ़ेंगे।” रवि किशन ने आगे कहा, “भारत नया अध्याय लिखने जा रहा है। भारत ने अपने नेता पर भरोसा दिखाया है जिसका नाम नरेंद्र मोदी है।”