भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी पर करारा हमला बोला है। दरअसल जेपी नड्डा ने कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस पार्टी पर चमड़ी व रंग के आधार पर देश को विभाजित करने का आरोप लगाया है। जेपी नड्डा ने कहा, “कांग्रेस पार्टी चमड़ी व रंग के आधार पर देश को विभाजित करने की योजना पर काम कर रही है। यह देश व जनता के लिए किसी भी सूरत में सही नहीं है।” वहीं उन्होंने आरक्षण को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस के शहजादे जिस प्रकार से धर्म व जाति के नाम पर आरक्षण देने की बातें कर रहे हैं, उससे बेहद भयावह तस्वीर सामने आ रही है।” नड्डा ने कांग्रेस पर फूट डालकर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा, “कांग्रेस आज भी फूट डालो, राज करो की नीति पर चल रही है। धर्म, जाति, क्षेत्रवाद, पहाड़ व मैदान के साथ वोट बैंक और तुष्टीकरण की राजनीति की जा रही है।”