लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक लगातार रैलियां कर रहे हैं। जहां इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मध्य प्रदेश के चित्रकूट में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। जेपी नड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार से पहले की राजनीति के बारे में बोलते हुए कहा, “10 साल पहले भारत के सामान्य व्यक्ति के मन में घर कर चुका था कि अब कुछ बदलने वाला नहीं है। ये तो ऐसे ही चलेगा। राजनीति तो ऐसे ही होती है। यहां तो सब बेईमान हैं। साधारण आदमी के मन में राजनीति को लेकर ये विचार बन गए।” वहीं उन्होंने मोदी शासन का जिक्र करते हुए कहा, “PM मोदी के आने के बाद भारत की राजनीति में सब कुछ बदल सकता है। 10 साल पहले राजनीति का अर्थ क्या होता था? वोट बैंक की राजनीति, तुष्टीकरण, भाई को भाई से लड़ाओ, जाति को जाति से लड़ाओ, लेकिन PM मोदी ने 10 साल में विकासवाद की राजनीति को आगे बढ़ाया और मंत्र रखा, सबका साथ सबका विकास।”