दिल्ली में विधानसभा की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे तमाम पार्टियां वोटर्स को लुभाने में लगी है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने दिल्ली चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र – 2 जारी कर दिया है। जिसमें बीजेपी ने दिल्ली के लोगों से कई बड़े वादे किए हैं। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी अपने संकल्प पत्र का पार्ट-1 जारी कर चुकी है, जिसमें पार्टी की तरफ से अहम घोषणाएं की गई हैं।
क्या बोले भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि दिल्ली के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 15,000 रुपये की एकमुश्त वित्तीय सहायता दी जाएगी। दो बार की यात्रा और आवेदन शुल्क की प्रतिपूर्ति भी होगी। यह मोदी की गारंटी है। जब हम विकसित भारत की कल्पना करते हैं, तो विकसित दिल्ली की एक अहम भूमिका है। विकसित दिल्ली संकल्प पत्र 2025 के संबंध में राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आपके सामने पहले अपनी बात रखी थी, आज उसके दूसरे भाग को लेकर मैं आप सबके सामने आया हूं।
जन-कल्याण भाजपा की प्राथमिकता और केंद्र बिंदु
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि हमारी सरकार बनने पर हम स्वास्थ्य, यातायात, बिजली, पानी और परिवहन आदि से जुड़ी समस्याओं का हल करेंगे। दिल्ली वालों को बेहतर आज और बेहतर कल देने का प्रयास करेंगे। भाजपा की जहां भी सरकारें रही, जन-कल्याण उनकी प्राथमिकता और केंद्र बिंदु रहा। केंद्र सरकार में भी हमने राज्यों के सहयोग से नागरिकों की समस्याओं का जहां समाधान किया, वहीं पर उनको सुविधाएं भी दी। पिछले 10 वर्षों में भाजपा सरकार ने दलालों को खत्म कर दिया है। डीबीटी के माध्यम से जन-कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया। भ्रष्टाचार के प्रति मोदी सरकार की नीति जीरो टॉलरेंस की है। दिल्ली के सरकारी शिक्षण संस्थानों में दिल्ली के जरूरतमंद छात्रों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।
भाजपा के संकल्प पत्र-2 के बड़े वादें
भाजपा के संकल्पपत्र-2 में जो वेड किये गए है उसमे शामिल है; जरूरतमंद छात्रों को KG से PG तक मुफ्त शिक्षा, एससी छात्रों को हर महीने एक हजार रुपये की मदद, ऑटो-टैक्सी वालों के लिए वेलफेयर बोर्ड, युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 15 हजार रुपये की मदद, दो बार के यात्रा और आवेदन शुल्क की प्रतिपूर्ति का भी वादा, भीमराव स्टाइपेंड योजना का ऐलान, 35 लाख एससी स्टूडेंट्स को देंगे स्कॉलरशिप। इसके साथ ही उसमे ये भी वडा किया गया है कि दिल्ली में हुए घोटालों की जांच भी कराई जाएगी।
भाजपा के पहले संकल्प पत्र की बड़ी घोषणाएं
– पहली कैबिनेट बैठक में आयुष्मान भारत योजना लागू करेंगे
– महिला समृद्धि योजना के तहत प्रति महीने महिलाओं को 2500 दिए जाएंगे।
– गरीब महिलाओं को गैस सिलेंडर में ₹500 की सब्सिडी दी जाएगी।
– गरीब परिवारों को होली और दिवाली पर एक सिलेंडर मुक्त दिया जाएगा।
– गर्भवती महिलाओं को ₹21000 दिए जाएंगे।
– 70 साल से अधिक आयु के लोगों को 10 लाख रुपये का बीमा कवर दिया जाएगा।
– 60 से 70 साल के लोगों की पेंशन में ₹500 की बढ़ोतरी की जाएगी।
– 70 साल से अधिक उम्र के लोगों और दिव्यांग व विधवा महिलाओं को 2500 के बजाय ₹3000 पेंशन दी जाएगी।
– दिल्ली में अटल कैंटीन योजना लॉन्च की जाएगी, इसके तहत झुग्गी झोपड़ी इलाके में ₹5 में भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।