लोक पहल जन मंच

खबरें देश की, विचार देश के

Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
post
Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
post
Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
post

“BJP झारखंड की रोटी-बेटी और माटी की सुरक्षा से कोई खिलवाड़ नहीं होने देगी।”

News Content

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज झारखंड  के देवघर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “आज झारखंड की पहचान बदलने की बहुत बड़ी साजिश हो रही है। JMM में बाहर से आए घुसपैठियों को यहां का स्थायी निवासी बनाने के लिए हर गलत काम किए गए हैं। इन घुसपैठियों को उनके लिए रातों-रात पक्के कागज बनाकर दिए गए। आदिवासी बेटियों को शादी के नाम पर ठगा गया और जमीन हथिया ली गई। इन घुसपैठियों ने आपसे, आपका रोजगार छीन लिया, आपकी रोटी भी छीन ली। इस पर यहां की सरकार का दोहरा रवैया देखिए। JMM सरकार ने कोर्ट में कह दिया कि झारखंड में कोई घुसपैठ हुई ही नहीं है। यहां स्थानीय निवासियों को पानी तक मिलना मुश्किल हो गया है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा-NDA सरकार संथाल की, झारखंड की, ‘रोटी-बेटी और माटी’ की सुरक्षा से कोई खिलवाड़ नहीं होने देगी।”

 

झारखंड को भी बचाना है

उन्होंने आगे कहा कि  मैं बीते दिनों झारखंड में जहां भी गया, हर जगह विदेशियों की घुसपैठ को लेकर सबसे बड़ी चिंता रही है। झारखंडी गौरव, झारखंड की पहचान यह आप सबकी ताकत रही है। कल्पना कीजिए कि अगर यह पहचान ही खत्म हो गई तो क्या होगा? आंकड़े बताते हैं कि संथाल क्षेत्र में आदिवासियों की संख्या करीब-करीब आधी रह गई है। अगर ऐसे ही आदिवासी घटते रहे तो क्या होगा? आपके जल, जंगल, जमीन हर चीज पर दूसरों का कब्जा हो जाएगा। हमें इस स्थिति से मेरे आदिवासी परिवरों को भी बचाना है, झारखंड को भी बचाना है और हर झारखंडी को भी बचाना है।”

 

रोटी-बेटी माटी की पुकार, झारखंड में एनडीए की सरकार

पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड में एनडीए सरकार की गारंटी देता हूं। हर तरफ एक ही गूंज है। रोटी-बेटी माटी की पुकार, झारखंड में एनडीए की सरकार। संताल परगना नया इतिहास रचने को तैयार है। झामुमो-कांग्रेस का सूपड़ा साफ होना है। झारखंड में हर जगह घुसपैठ को लेकर चर्चा हो रही है।

 

आपका परिवार ही मोदी का परिवार है

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “कांग्रेस ने बहन सीता सोरेन के लिए जो आरोप लगाए, वह निंदनीय हैं। इन लोगों में इतनी हिम्मत कहां से आई? झामुमो को आदिवासी बेटियों और बहुओं की इज्जत की कोई चिंता नहीं है। जबकि भारतीय जनता पार्टी ने एक आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति बना दिया। कांग्रेस ने एसटी, एससी और ओबीसी आरक्षण खत्म करने का मंसूबा बनाया था, और इसके बाद कांग्रेस हर चुनाव में हारती गई। अब कांग्रेस ने एक नई साजिश शुरू की है, ताकि वे देश को टुकड़ों-टुकड़ों में बांट सकें। वे यहां की आदिवासी एकता को तोड़ना चाहते हैं और चाहते हैं कि ओबीसी, एसटी, एससी की पहचान खत्म हो जाए। इसलिए मैं आपके लिए मैदान में उतरा हूं। ध्यान रखना, एक है तो सेफ है। आपका परिवार ही मोदी का परिवार है, और मोदी को आपके परिवार की चिंता है। हेमंत सोरेन ने पांच साल तक आपके जल, जंगल, और जमीन को लूटा।”

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

[TWTR]