संदेशखाली में महिलाओं के साथ यौन हिंसा के मामले में बीजेपी ने 28 और 29 फरवरी को धरना प्रदर्शन करने को कहा था, लेकिन पुलिस प्रशासन ने इसे अनुमति नहीं दी थी। अब बीजेपी के इस फैसले पर कोलकाता हाईकोर्ट से मोहर लगा दी है। इसके बाद अब कोलकाता मैदान में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के नीचे करीब 100 लोगों के साथ मिलकर बीजेपी को धरना प्रदर्शन और रैली करने की इजाजत मिल गई है।