लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने अपने घोषणा पत्र के लिए कमेटी का गठन कर लिया है। जिसमें रक्षामंत्री और भाजपा वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में 27 सदस्यीय कमेटी घोषणापत्र तैयार करेगी। घोषणा पत्र में विकास, रोजगार सहित कई मुद्दे हो सकते हैं। हालांकि यह घोषणापत्र कब जारी किया जाएगा, इसको लेकर पार्टी की तरफ से फिलहाल कोई सूचना नहीं दी गई है। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव को नजदीक देखते हुए घोषणापत्र कमेटी जल्द से जल्द घोषणा पत्र जारी कर सकती है।