लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। तमाम मीडिया रिपोर्ट से मिल रही जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) लागू कर सकती है। बताया जा रहा है कि आज रात CAA को लेकर अधिसूचना भी जारी की जा सकती है। वही अभी से कुछ ही देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं करने जा रहे हैं, जिसमें CAA का नाम भी शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि देश के हमारे मुस्लिम भाइयों को इस मसले पर भड़काया जा रहा है, इसके जरिए किसी की नागरिकता नहीं छिनेगी। इस कानून में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है।