भाजपा शासित प्रदेश असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (NRC) को लेकर बड़ा ऐलान किया है। बता दें कि CAA लागू होने के बाद से ही NRC को लेकर सवाल उठ रहे हैं। वहीं जब असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से इसको लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “मैं असम का बेटा हूं और अगर NRC के लिए आवेदन नहीं करने वाले किसी एक व्यक्ति को भी नागरिकता मिलती है, तो मैं इस्तीफा देने वाला पहला व्यक्ति होऊंगा।”