लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा लगातार 400 पार का दावा किया जा रहा है। वहीं अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर जीत का दावा किया है। दरअसल मोहन यादव बीते दिन महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे। जहां उन्होंने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा, चारों तरफ एक ही माहौल दिख रहा है कि ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ और ‘अबकी बार 400 पार’। हम मध्य प्रदेश में सभी 29 सीटें जीतने जा रहे हैं।” मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के साथ-साथ महाराष्ट्र की भी सभी लोकसभा सीटों पर जीत का दावा करते हुए कहा, “उसी तरह महाराष्ट्र में भी हमें सभी सीटें मिलेंगी।”