लोकसभा चुनाव से चौथे चरण से पहले गोरखपुर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला है। जहां योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस, सपा और बसपा का जिक्र करते हुए कहा, “विपक्ष ने अपनी हार मान ली है। कांग्रेस, सपा, बसपा सबने अपनी हार स्वीकार ली है और इसलिए वे भगवान राम पर टिप्पणी कर रहे हैं।” राम मंदिर को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “कोई कहता है राम मंदिर बेकार बना तो कोई कहता है कि भारत को इससे क्या लाभ है? आतंकवादियों की पैरवी करने वालों को राम मंदिर तो बुरा ही लगेगा, क्योंकि जब इनकी सरकार थी, तब राम जन्मभूमि पर आतंकी हमला करने वालों पर इन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की।”