लोकसभा चुनाव को देखते हुए सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग जारी है। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने जनता से कांग्रेस, सपा और बसपा को वोट न देने की अपील की है। उन्होंने कहा, “यदि कांग्रेस, बसपा और समाजवादी पार्टी गरीबों के लिए कुछ नहीं कर सकती हैं, तो लोगों को इनके लिए अपना वोट खराब नहीं करना चाहिए।” वहीं उन्होंने राम मंदिर का भी जिक्र करते हुए कहा, “आपका आशीर्वाद प्राप्त हुआ, तो अयोध्या में राम मंदिर बना। कांग्रेस और सपा रामलला का मंदिर नहीं बना पाते।”