मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक के दौरान किसानों के हित में बेहद अहम फैसला लिया गया है, जिसके चलते अब किसानों को ट्यूबवेल के लिए मुफ्त बिजली प्राप्त होगी। इस संबंध में सरकार की तरफ से जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। योगी सरकार के इस फैसले से पश्चिमी यूपी के किसानों काफी लाभ प्राप्त होगा।