लोकसभा चुनाव को लेकर अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला है। दरअसल मुख्यमंत्री ने बुलंदशहर में एक सार्वजनिक बैठक के दौरान कहा, “जब मैंने यहां (बुलंदशहर) में चुनाव की बात की, तो लोगों ने कहा कि यहां सरकार का ऐसा मंत्री है, जिसके सामने कौन बोल पाएगा? यानी सरकार के संरक्षण में आम जनता की आवाज को दबा दिया जाता था।” वहीं मुख्यमंत्री योगी ने सुरक्षा का जिक्र करते हुए कहा, “सुरक्षित थे, तो केवल गुंडे थे या कुछ चंद परिवार थे। अब जो पहले गुंडे सुरक्षित थे, वो आज असुरक्षित हुए हैं और जनता सुरक्षित महसूस कर रही है।” वहीं उन्होंने आगे कहा, “एक मत हमारी किस्मत, उसकी तकदीर और तस्वीर को बदल सकते हैं।