दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान है और सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज से एक उच्च ऊर्जा चुनाव अभियान शुरू कर दिया है। आज पहले दिन वह किरारी, जनकपुरी और करोल बाग में रैलियों को संबोधित करेंगे और मतदाताओं से भाजपा उम्मीदवारों का समर्थन करने का आग्रह करेंगे। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अगले चार दिनों में उन्होंने भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली की बड़ी आबादी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मूल निवासियों से जुड़ने पर ध्यान केंद्रित करते हुए 14 रैलियां आयोजित करने की योजना बनाई है।
क्या केजरीवाल यमुना जी में जाकर डुबकी लगा सकते हैं?
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली के किरोड़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “कल आपने देखा होगा कि मेरे साथ प्रयागराज के संगम में 54 मंत्रियों ने डुबकी लगाई हम सब सौभाग्यशाली है कि देश और दुनिया से आने वाली श्रद्धालुओं की सेवा करने का इस महाकुंभ के बहाने हमे अवसर मिला।” उन्होंने आगे कहा, “एक मुख्यमंत्री के तौर पर अगर मैं और मेरे मंत्री संगम में डुबकी लगा सकते हैं, तो मैं आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल से पूछता हूं कि क्या वह भी यमुना जी में जाकर अपने मंत्रियों के साथ डुबकी लगा सकते हैं? अगर उनमे नैतिक साहस है तो उन्हें इस बात का जवाब देना चाहिए।”
AAP सरकार के पापों का खामियाजा भुगत रहे श्रद्धालु
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “आज दिल्ली में यह पता ही नहीं चलता कि सड़क पर गड्डा है या सड़क गड्ढे में है। सफाई की हालत इतनी दयनीय है, जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के पापों का खामियाजा हमारे पवित्र मथुरा, वृंदावन के श्रद्धालुओं और संतों को भी भुगतना पड़ रहा है। जब भी नमामि गंगे परियोजना के तहत सफाई की बात आई, अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी ने सहयोग नहीं किया।”
CM योगी ने AAP को बताया झूठ का ATM
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा, “आम आदमी पार्टी कोई विकास का काम नहीं करना चाहते हैं, उनका एकमात्र काम सुबह-सुबह सोशल मीडिया पर झूठे ट्वीट करना और झूठे प्रेस के माध्यम से भ्रामक बयान देना है। झूठ का ATM बनने में जो समय वे बर्बाद करते हैं, अगर उस दौरान उन्होंने दिल्ली के लोगों के बारे में सोचा होता, तो 10 साल में दिल्ली का कायाकल्प हो गया होता।”
इन तारीखों को होगी चुनावी रैली
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिल्ली में चुनावी रैली 23 जनवरी के बाद 28 व 30 जनवरी को होगी। इतना ही नहीं इसके बाद एक फरवरी को भी उनकी जनसभाएं होंगी। यह जनसभाएं घोंडा, शाहदरा, उत्तम नगर, द्वारका बिजवासन, पालम, राजेंद्र नगर व पटपड़गंज में होगी। जिसमे मुख्यमंत्री योगी लोगों से भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील करेंगे।