उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में आयोजित सशस्त्र सैन्य समारोह में शामिल हुए और वहां उन्होंने रखे हथियारों की प्रदर्शनी भी देखी। और सीएम योगी हाथों में राइफल लेकर निशाना साधते हुए एक अलग ही अंदाज में नजर आए। इस अफसर पर उन्होंने सभा को भी संबोधित किया। जिसमें उन्होंने कहा कि “सशस्त्र बल केवल एक रक्षा ढांचा मात्र नहीं है, बल्कि यह हमारी राष्ट्र की सुरक्षा की एक मजबूत नींव भी है, इसे हमें याद रखना चाहिये।”
अलग अंदाज में दिखे सीएम योगी
इस समारोह में तीनो सेनाओं के बेहतरीन समन्वय का उत्कृष्ट प्रदर्शन हुआ। यह राष्ट्रीय सुरक्षा ढांचे के प्रति 140 करोड़ देशवासियों को आश्वस्त करती है कि आज हमारे देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। हम हर चुनौती का सामना कर सकते हैं हमारी सेना एक सुरक्षा ढांचा ही नहीं, देश की नींव भी है। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी एक अलग अंदाज में हाथों में राइफल लिए निशाना साधते नजर आए। सीएम योगी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
क्या बोले सीएम योगी?
समारोह में सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि भारत की सेना दुनिया की अद्वितीय सेना है, जिसने सदैव अपनी ताकत, अनुशासन और तकनीकी क्षमता का लोहा न केवल दुश्मनों को मनवाया है। देश के अंदर भी सम और विषम दोनों परिस्थितियों में एक सकारात्मक भूमिका के साथ कार्य करते हुए अपना उत्कृष्टत प्रदर्शन और सहयोग दिया है।उन्होंने आगे कहा कि इस भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एकीकृत कमान, जिसमें थल, नभ और जल तीनों सेनाएं आपसी समन्वय से आसानी से कैसे दुश्मन को परास्त कर विजय प्राप्त करती हैं, उसकी एक झलक हम सबने यहां देखी है।
उत्तर प्रदेश वीरों की भूमि होने सौभाग्य : सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत के बहादुर सैनिकों की सजगता का ही परिणाम है। आज विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भारत पूरी मजबूती के साथ अपनी सीमाओं की सुरक्षा करने और बड़े से बड़े षड्यंत्र को असफल करने में सक्षम हुआ है। हमारे बहादुर जवानों का शौर्य और पराक्रम 140 करोड़ भारतवासियों को आश्वस्त करता है। यह हमारा सौभाग्य है कि उत्तर प्रदेश वीरों की भूमि है। देश की सुरक्षा के लिए हर युद्ध में हमारे नौजवानों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने अपने शौर्य और पराक्रम से देश और प्रदेश का गौरव बढ़ाया है।
सशस्त्र सैन्य समारोह को लेकर बोले सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि सशस्त्र सैन्य समारोह हमारे समाज और विशेष रूप से युवा पीढ़ी को एक नई प्रेरणा प्रदान करेगा। सशस्त्र सैन्य समारोह के माध्यम से आम जनमानस को सेना के सामर्थ्य और देश की सुरक्षा में हमारे सैनिकों के महत्वपूर्ण योगदान को समझने का एक अवसर प्राप्त होगा। इस सम्पूर्ण आयोजन के प्रति आभार प्रकट करते हुए तीनों सशस्त्र बलों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।