मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षियों पर निशाना साधा है। उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के द्वारा किए गए बुलडोजर वाले तंज पर पलटवार करते हुए कहा कि “बुलडोजर पर हर एक व्यक्ति का हाथ सेट नहीं हो सकता है।”
अखिलेश पर सीएम योगी का पलटवार
सीएम योगी ने कहा कि बुलडोजर इसके लिए दिल और दिमाग दोनों चाहिए।” उन्होंने आगे कहा कि “बुलडोजर जैसी क्षमता और दृढ़ प्रतिज्ञा जिसमे हो, वही बुलडोजर चला सकता है। दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले लोग बुलडोजर के सामने वैसे ही पस्त हो जाएंगे।”
बिना नाम लिए सीएम ने विपक्षियों पर साधा निशाना
सीएम योगी ने कह की जिन लोगों ने उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचारी और अराजकता गतिविधियों से पहचान का संकट खड़ा किया था। उन लोगों ने उत्तर प्रदेश को दंगो की आग में झोंकने का काम भी किया है। और प्रदेश के शांतिपूर्ण माहौल को आपस में लड़ाने का काम किया। पहले जाति जाति और वर्ग वर्ग को लड़ाया फिर मत और मजहबों को आपस में भिड़ाने का काम किया। उत्तर प्रदेश महीनों महीनों दंगो की आग में झुलसता रहा और आज ये लोग फिर से अपना रंग रूप बदल बदल कर फिर नए रूप में जनता को गुमराह करके आना चाहते है।
अखिलेश यादव ने क्या कहा था?
सपा के प्रमुख अखिलेश यादव सपा कार्यालय पर पार्टी के गोरखपुर संगठन के कामकाज की समीक्षा कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने बुलडोजर एक्शन को लेकर बयान दिया और कहा कि 2027 में सपा की सरकार बनने के बाद प्रदेश के सभी बुलडोजरों का रुख गोरखपुर की तरफ होगा। सपा मुखिया का यह रिएक्शन बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद आया है। इसके साथ ही सपा मुखिया ने कहा कि सरकार द्वारा निर्दोष लोगों को फंसाया जा रहा है। इस बयान पर ही अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पलटवार किया है।