राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर कई नाम सामने आ रहे हैं, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी किसको मुख्यमंत्री का चेहरा बनाएगी। हालांकि जब बाबा बालकनाथ को दिल्ली बुलाया गया, तो राजस्थान का मुख्यमंत्री बाबा बालक नाथ को बनाए जाने की खबरें सामने आने लगीं। इसी बीच कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने बाबा बालक नाथ को मुख्यमंत्री कहकर संबोधित किया, तो बाबा बालकनाथ मुस्करा पड़े।
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बाबा बालकनाथ को कहा नया मुख्यमंत्री
बाबा बालकनाथ और कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की संसद परिसर से निकलने के बाद मुलाकात हुई। जैसे ही बाबा बालकनाथ सीढ़ियों से उतरे, तो कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “राजस्थान के नए मुख्यमंत्री बन रहे हैं न।” कांग्रेस नेता की इस टिप्पणी पर बाबा बालकनाथ मुस्कुरा पड़े। इसके बाद मीडिया ने भी बाबा बालक नाथ से सवाल पूछा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद आप सबसे पहला क्या काम करेंगे, तो बाबा बालकनाथ मुस्कराते हुए गाड़ी में बैठ गए।
बाबा बालकनाथ ने कहा प्रधानमंत्री का फैसला होगा स्वीकार
राजस्थान के मुख्यमंत्री को लेकर जब बाबा बालक नाथ से बात की गई तो उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हमारे लिए सब कुछ हैं, जो प्रधानमंत्री जी का फैसला होगा, वह हमें स्वीकार होगा। मुख्यमंत्री बनाए जाने के सवाल को लेकर बाबा बालकनाथ ने जवाब देते हुए कहा, “मुख्यमंत्री बनने की मेरी निजी इच्छा नहीं है, लेकिन अच्छी बात है कि हमें देश की जनता की सेवा करने का मौका मिल रहा है।”
बाबा बालकनाथ को माना जा रहा पहली पसंद
राजस्थान में मुख्यमंत्री की रेस में बाबा बालक नाथ ही नहीं बल्कि उनके साथ राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, दीया कुमारी, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल के नाम भी सामने आ रहे हैं। हालांकि मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इसका फैसला आलाकमान द्वारा किया जायेगा। अभी तक भाजपा ने मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है, परंतु मुख्यमंत्री की रेस में बाबा बालकनाथ को सबसे आगे माना जा रहा है।