लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करने एटा पहुंचे। योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के गठबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “कांग्रेस-समाजवादी पार्टी का गठबंधन सुरक्षा पर सेंध लगाने वाला गठबंधन है, हर व्यक्ति की जेब पर डकैती डालने वाला गठबंधन है।” उन्होंने राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा, “यह राम मंदिर का विरोध करने वाला गठबंधन है।” योगी आदित्यनाथ ने आतंकवादियों को जेल से छुड़ाने की चर्चा करते हुए कहा, “प्रोफेसर राम गोपाल यादव को राम मंदिर कैसे अच्छा लग पाएगा, क्योंकि ये लोग तो आतंकवादियों को जेल से छुड़ाते हैं, यह आपने समाजवादी पार्टी की सरकार में देखा होगा।”
