लोकसभा चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष द्वारा लगातार एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। जहां अब केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बिहार के काराकाट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस पार्टी पर संयुक्त रूप से हमला बोला है। उन्होंने कहा, “RJD की हवा निकलती जा रही है। अब इन लोगों ने कांग्रेस के साथ गठबंधन बना लिया है। RJD के बारे में मैं केवल एक बात कहूंगा कि लालटेन कितनी रौशनी देगा?” उन्होंने RJD के चुनाव चिन्ह को घेरते हुए तंज कसा और कहा, “लालटेन ज्यादा से ज्यादा एक कमरे में रौशनी दे सकता है इससे ज्यादा लालटेन की ताकत नहीं है। लालटेन की हालत ये हो गई है कि लालटेन का तेल अब समाप्त हो रहा है। जब लालटेन का तेल खत्म होने लगता है, तब बत्ती भभकने लगती है, मतलब अब लालटेन बुझने वाली है। यही हाल RJD के लालटेन का है।” वहीं उन्होंने कांग्रेस पर डायनासोर की तरह लुप्त होने का तंज कसते हुए कहा, “कांग्रेस की हालत तो ये हो गई है कि 10 साल बाद आप घर के बच्चे से अगर पूछेंगे कि कांग्रेस तो कहेगा कौन कांग्रेस? जैसे धरती से डायनासोर लुप्त हो गया है, वैसे ही भारत की राजनीति से कांग्रेस 10 साल बाद लुप्त हो जाएगी।”