लोकसभा चुनाव के साथ-साथ अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव है। जहां भारतीय जनता पार्टी अभी लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र तैयार कर रही है। हालांकि भाजपा ने अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी कर दिया है। भाजपा ने अपने इस घोषणापत्र में आगामी 5 वर्षों के भीतर प्रति व्यक्ति आय दोगुनी करने का वादा किया है। इसके साथ ही घोषणापत्र में युवाओं के लिए 25,000 नौकरियां, लड़कियों, महिलाओं, किसानों के लिए नई योजनाएं और राज्य के बुनियादी ढांचे के विकास का भी वादा किया है। बता दें कि अरुणाचल प्रदेश की विधानसभा सीटों पर 19 अप्रैल को चुनाव होंगे। वहीं विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती 2 जून को होगी।