लोकसभा चुनाव के चौथे चरण से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह झारखंड पहुंचे हैं। जहां झारखंड के खूंटी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस पार्टी पर हमलावर दिखाई दिए। उन्होंने अपने बयान में कांग्रेस पर झारखंड का विकास रोकने का आरोप लगाते हुए कहा, “आज मैं झारखंड मुक्ति मोर्चा से कहना चाहता हूं कि सत्ता प्राप्त करने के लिए वे जिस कांग्रेस पार्टी के साथ बैठे हैं, उस कांग्रेस पार्टी ने सालों तक झारखंड की रचना को रोककर रखा।” अमित शाह ने अटल बिहारी वाजपेयी के शासन को याद करते हुए कहा, “झारखंड राज्य तब बना जब अटल बिहारी वाजपेयी देश के प्रधानमंत्री बनें, उन्होंने झारखंड को बनाने और आगे ले जाने का काम किया।”