लोकसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला है। दरअसल अमित शाह ने उत्तर प्रदेश में एक जनसभा को संबोधित किया। जहां उन्होंने कांग्रेस और सपा पर राम मंदिर को लेकर हमला बोलते हुए कहा, “70 साल से कांग्रेस का अटकाया हुआ राम मंदिर नरेंद्र मोदी ने बनाया। ये चुनाव राम भक्तों पर गोली चलाने वाले और राम मंदिर बनाने वालों के बीच का चुनाव है।” वहीं इस दौरान उन्होंने जनता से भी सवाल करते हुए पूछा, “राम भक्तों पर गोली चलाने वाली सपा और कांग्रेस को वोट दे सकते हैं क्या?” इस दौरान उन्होंने जनता से अपील भी की और कहा, “राम मंदिर बनाने वाले नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है।”