बिहार की राजधानी पटना पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और RJD पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने अपने बयान में कहा, “सोनिया गांधी अपने बेटे को प्रधानमंत्री को बनाना चाहती हैं और लालू अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने चाहते हैं। यही इनका लक्ष्य है।” बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह पिछड़ा-अति पिछड़ा महासम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे। सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने को लेकर प्रधानमंत्री का धन्यवाद भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “पाटलिपुत्र की भूमि चंद्रगुप्त और चाणक्य की भूमि है। मैं कर्पूरी ठाकुर को प्रणाम करता हूं। जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के लिए बिहार की जनता की तरफ से मोदी जी को धन्यवाद देता हूं।”