कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के CAA को लेकर दिए गए बयान पर गृहमंत्री अमित शाह ने पलटवार किया है। दरअसल कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने CAA को लेकर बयान देते हुए कहा था कि I.N.D.I गठबंधन के केंद्र में सत्तारूढ़ होने पर संसद के पहले सत्र में ही नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को निरस्त कर दिया जाएगा। कांग्रेस पार्टी का इरादा CAA को रद्द करने का है, भले ही उसके घोषणा पत्र में इसका उल्लेख नहीं किया गया हो।” गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता के बयान पर पलटवार करते गए कहा, “पी.चिदंबरम इन कानूनों को खत्म करने की बात करके देश की आजादी के उन निर्माताओं के सपनों का अपमान कर रहे हैं जिन्होंने इन कानूनों की वकालत की थी।” इसके साथ ही गृहमंत्री ने कांग्रेस के सत्ता में न आने का दावा करते हुए कहा, “न तो कांग्रेस कभी सत्ता में आएगी और न ही जन कल्याण के लिए बनाए गए पांच कानून कभी रद्द होंगे।”