केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक बार फिर लोकसभा चुनाव को लेकर इंडी गठबंधन पर निशाना साधा है। अमित शाह ने इंडी गठबंधन के प्रधानमंत्री उम्मीदवार को लेकर सवाल किया है। दरअसल अमित शाह आज हरियाणा के करनाल में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। उन्होंने इस दौरान इंडी गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा, “अगर आप एक मिनट के लिए सोच लें कि अगर INDIA गठबंधन को बहुमत मिला तो उनका PM कौन होगा? क्या शरद पवार, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, राहुल गांधी बन सकते हैं?” केंद्रीय गृहमंत्री ने विपक्षी गठबंधन के नेता और नीति पर सवाल उठाते हुए कहा, “इनके पास न ही नेता और न ही नीति है। मैं जहां भी जाता हूं, वहां पर एक ही नारा मिलता है, वह है मोदी-मोदी।” उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के विकास कार्यों को लेकर कहा, “सबको मालूम है कि देश को विकसित, सुरक्षित-समृद्ध और आत्मनिर्भर सिर्फ और सिर्फ पीएम मोदी ही बना सकते हैं।”