पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुए महिला डॉक्टर के साथ रेप व हत्या मामले पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया। गिरिराज सिंह ने अपने बयान में सबसे बड़ी बात ये कही कि ‘अगर ममता बनर्जी को सत्ता से नहीं हटाया गया तो बंगाल दूसरा बांग्लादेश बन जाएगा’।
क्या बोले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह?
गिरिराज सिंह ने अपने बयान में कहा कि “यह बड़ी अजीब बात है और मुझे आश्चर्य होता है कि ममता बनर्जी स्वास्थ्य मंत्री भी हैं, कानून और व्यवस्था उनके हाथ में है और वे सत्ता में हैं। अगर वे इसे संभाल नहीं सकतीं तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। अगर उन्हें सत्ता से नहीं हटाया गया तो बंगाल दूसरा बांग्लादेश बन जाएगा” व साथ ही उन्होंने कहा कि बंगाल में बने आधार कार्ड की फिर से जांच होनी चाहिए। वोट बैंक के लिए अवैध लोगों के भी आधार कार्ड बनाए गए हैं। देश के लिए बहुत बड़ा खतरा पैदा हो गया है।”
इसी मुद्दे पर पहले भी बोले थे गिरिराज सिंह
कोलकाता डॉक्टर रेप व हत्या मामले पर यह पहली बार नहीं है जब गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। इससे पहले भी उन्होंने बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि “यह सालों पहले दिल्ली में हुई निर्भया सामूहिक दुष्कर्म की घटना से भी अधिक जघन्य अपराध है। आरोप लगाया कि घटना में जिस आरोपित को गिरफ्तार किया गया है, वह डमी है। असली अपराधियों को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से निकटता के कारण बचाया जा रहा है।”
सुप्रीम कोर्ट ने किया नेशनल टॉस्क फोर्स के गठन का ऐलान
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर के रेप और मर्डर पर सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार को फटकारा है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने इस घटना के बाद सड़कों पर उतरे डॉक्टरों की सुरक्षा की चिंता करते हुए नेशनल टॉस्क फोर्स के गठन का ऐलान किया है। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई करते हुए सीजेआई डी. वाई. चंद्रचूड़ ने कहा कि ये सिर्फ कोलकाता में हत्या का मामला नहीं, ये मुद्दा देशभर में डॉक्टरों की सुरक्षा का है। उन्होंने कहा कि कि देश एक और रेप का इंतजार नहीं कर सकता है। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने बंगाल सरकार से अस्पताल पर हंगामे की जांच रिपोर्ट मांगी है।