भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला है। दरअसल कांग्रेस पार्टी द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था, जिसको लेकर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस को जनता पूरी तरह से खारिज कर देगी और ऐतिहासिक हार के डर से उनके शीर्ष नेतृत्व ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। वहीं उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने भारतीय लोकतंत्र और संस्थानों के खिलाफ बयानबाजी की। उन्होंने कांग्रेस द्वारा आर्थिक स्थिति को लेकर लगाए गए आरोपों पर कहा, “वे आसानी से अपनी आप्रसंगिकता का दोष वित्तीय परेशानियों पर मढ़ रहे हैं। दरअसल, उनका दिवालियापन आर्थिक नहीं, बल्कि नैतिक और बौद्धिक है।”