भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर लगातार तंज कसती रहती है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उनके प्रचार को अपनी पार्टी के लिए फायदेमंद बताया। जेपी नड्डा ने राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने का भी दावा किया है। इस दौरान जेपी नड्डा ने कांग्रेस पार्टी पर भ्रष्टाचार और घोटाले के आरोप लगाते हुए जातीय जनगणना की मांग को लेकर भी हमला बोला।
राहुल गांधी पर कसा तंज
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक चैनल से बात करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर तंज कसा। जेपी नड्डा ने कहा “राहुल गांधी जितना प्रचार करेंगे, उतना हमारे लिए अच्छा है।” राहुल गांधी को लेकर भारतीय जनता पार्टी हमेशा तंज कसती रहती है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आलू से सोना वाले बयान को लेकर भी राहुल गांधी पर तंज कसा था।
जातीय जनगणना को लेकर कांग्रेस पर हमला
बिहार में हुई जातिगत जनगणना के बाद कांग्रेस द्वारा देश भर में जातिगत जनगणना की मांग तेज कर दी गई है, लेकिन जेपी नड्डा ने जातिगत जनगणना को लेकर कांग्रेस का उद्देश्य बताया। उन्होंने कहा “जातीय जनगणना से कांग्रेस का उद्देश्य समाज को बढ़ाने का नहीं है, इसके माध्यम से उन्हें अपनी राजनीति साधनी है।” उन्होंने आगे कहा “देश कैसे आगे बढ़े, इससे कांग्रेस को कोई लेना-देना नहीं है।”
राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत का दावा
पांच राज्य में हो रहे विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भारतीय जनता पार्टी की जीत का दावा किया है। जेपी नड्डा ने राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बोलते हुए कहा कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी दो तिहाई बहुमत से जीत हासिल करके सरकार बनाएगी। वहीं उन्होंने छत्तीसगढ़ में भी भाजपा की सरकार बनने का दावा करते हुए मध्य प्रदेश में वापसी का बयान दिया है।