कांग्रेस पार्टी द्वारा भारतीय जनता पार्टी पर संविधान खत्म करने का आरोप लगाया जा रहा है। यह कांग्रेस पार्टी के इन आरोपों का भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जवाब दिया है। सिंधिया ने कांग्रेस को लेकर कहा, “जिस पार्टी ने चुनी हुई सरकार को बर्खास्त करने के लिए अनुच्छेद 356 (राष्ट्रपति शासन लगाने के लिए) का 91 बार इस्तेमाल किया, जिस पार्टी के प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश जाने से पहले मुख्यमंत्री बदल दिया था, जिस पार्टी ने देश में आपातकाल लगाया था, वह अब हमें संविधान पर ज्ञान दे रही है।” वहीं उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस वैचारिक रूप से दिवालिया हो चुकी है और कोई भी उसके साथ नहीं रहना चाहता। कई सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं।”