तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा खुलासा किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के महबूबाबाद में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए तेलंगाना सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। इस दौरान प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव को लेकर कहा कि वो भारतीय जनता पार्टी से दोस्ती करना चाहते थे। प्रधानमंत्री ने बीआरएस पार्टी के साथ कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर हमला बोला।
भाजपा से दोस्ती करना चाहते थे केसीआर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि भाजपा की बढ़ती ताकत को देखते हुए वह भारतीय जनता पार्टी से दोस्ती करना चाहते थे। उन्होंने कहा, ” केसीआर को भाजपा की बढ़ती हुई ताकत का एहसास बहुत पहले हो गया था। लंबे समय से वह इस कोशिश में थे कि किसी तरह भाजपा से दोस्ती कर लें।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान यह भी बताया, “जब वह एक बार दिल्ली आए थे, तो मुझसे मिलकर भी यही रिक्वेस्ट की थी।”
कांग्रेस और बीआरएस को संयुक्त रूप से घेरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी और बीआरएस पार्टी पर संयुक्त रूप से हमला बोला। उन्होंने तेलंगाना की बर्बादी के लिए कांग्रेस और बीआरएस को बराबर का भागीदार बताते हुए कहा, “कुछ लोग तेलंगाना में कांग्रेस को लेकर भ्रम भी फैला रहे हैं। लेकिन सच्चाई यही है कि तेलंगाना को बर्बाद करने में कांग्रेस और केसीआर बराबर के पापी हैं। इसलिए तेलंगाना के लोग एक बीमारी को हटाकर दूसरी बीमारी को प्रवेश नहीं दे सकते, ये बात मैंने तेलंगाना में हर जगह देखी है।”
पिछड़े वर्ग का मुख्यमंत्री देगी भाजपा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना की जनता के विश्वास का जिक्र करते हुए कहा कि तेलंगाना की जनता का विश्वास केवल भारतीय जनता पार्टी में है। प्रधानमंत्री ने बताया कि तेलंगाना की जनता ने ठान लिया है कि तेलंगाना का अगला मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी से होगा। इस दौरान प्रधानमंत्री ने अपने वादे को दोहराते हुए कहा कि भाजपा का वादा है कि तेलंगाना का अगला मुख्यमंत्री पिछड़े वर्ग से होगा।