मंडी से भाजपा उम्मीदवार कंगना राणावत ने कांग्रेस से नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है। कंगना ने राहुल गांधी और प्रियंका को हालात के मारे बताते हुए कहा, “मुझे राहुल और प्रियंका दोनो अच्छे लगते हैं, मुझे वो दोनों हालात के मारे लगते हैं। मुझे लगता है कि उनकी माता को उन दोनों को इस तरह से टॉर्चर नहीं करना चाहिए।” उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका को लेकर बात करते हुए आगे कहा, “मुझे लगता है कि वो अच्छे बच्चे हैं, उन्हें सुखी जिंदगी जीने देनी चाहिए थी, दोनों परेशान लगते हैं। ऐसा लगता है कि जैसे दोनों अपनी जिंदगी से बहुत ही परेशान हैं।”
