भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नाटक में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के परिवार द्वारा संचालित एक ट्रस्ट को जमीन के आवंटन में घोटाले का आरोप लगाया है। और इस कथित घोटाले में सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) से जांच कराए जाने की मांग भी की है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से इस्तीफे की मांग भी की।
क्या बोले गौरव भाटिया?
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि “मल्लिकार्जुन खरगे को कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि वह एक राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष हैं और यह उनकी नैतिक जिम्मेदारी है। उनके परिवार पर घोटाले का आरोप लगा है और उनके बेटे प्रियंक खरगे को कर्नाटक सरकार में भी मंत्री पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है।”
भाटिया ने कांग्रेस पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
गौरव भाटिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि “कांग्रेस के भ्रष्टाचार में निरंतरता है। उनका नया नारा लगता है ‘हम जहां भी जाएंगे भ्रष्टाचार करेंगे।’ यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि कांग्रेस भ्रष्टाचार का पर्याय बन गई है।”
गौरव भाटिया ने किया दावा
भाटिया ने अपने बयान में दावा किया कि अन्य सहयोगियों ने भी ज़मीन के लिए आवेदन किया था, लेकिन प्रक्रियागत सहयोगियों ने इसका उल्लंघन करते हुए इसे परिवार के विश्वासों को दे दिया। उन्होंने खड़गे और प्रियंक खड़गे से तुरंत अपने- अपने सहयोगियों से इस्तीफा का आग्रह किया कि अपना बयान समाप्त कर दिया जाए।
शहजाद पूनावाला ने भी किया एक्स पर पोस्ट
भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने एक्स पर पोस्ट किया और लिखा कि “कर्नाटक में नया खरगे भूमि घोटाला हुआ है। मल्लिकार्जुन खरगे के परिवार के एक ट्रस्ट को कर्नाटक औद्योगिक विकास बोर्ड ने पांच एकड़ जमीन बंगलूरू के हाईटेक डिफेंस एयरोस्पेस पार्क में दी गई है। जबकि यह जमीन एससी कोटा के तहत नागरिक सुविधाओं के लिए आरक्षित थी। इस ट्रस्ट के ट्रस्टियों में मल्लिकार्जुन खरगे, उनकी पत्नी राधा बाई खरगे, दामाद और गुलबर्गा से सांसद राधाकृष्ण और बेटे कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खरगे और राहुल खरगे शामिल हैं।”