लोकसभा चुनाव से पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग एक बार फिर तेज हो गई है। बता दें कि RJD प्रमुख लालू यादव ने अपने बेटे तेजस्वी यादव की जन विश्वास रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर परिवार को लेकर तंज कसते हुए कहा था कि मोदी का कोई परिवार नहीं है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के आदिलाबाद में आयोजित रैली में लालू यादव के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार हैं। इसके बाद अब गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, नितिन गडकरी और ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई भाजपा नेताओं ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया X अकाउंट पर बायो बदलते हुए मोदी का परिवार लिखा है।