लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की मोदी सरकार आखिरी कैबिनेट बैठक कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली इस कैबिनेट बैठक में कई वरिष्ठ मंत्री मौजूद रहेंगे। मोदी सरकार आखिरी कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण ऐलान कर सकती है। इस बैठक में करीब 75 हजार करोड़ रूपये के कई इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट को भी मंजूरी मिल सकती है। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री इस बैठक में सहयोगियों का आभार जताते हुए उन्हे लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शुभकामनाएं देंगे।