अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया है कि घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में 100 रूपये की छूट दी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “महिला दिवस के अवसर पर आज हमने LPG सिलेंडर की कीमतों में 100 रूपये की छूट का बड़ा फैसला किया है।” उन्होंने आगे लिखा, “इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा।”
