मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दावा किया कि राहुल गांधी अमेठी सीट नहीं बचा सके थे और अब वो वायनाड सीट भी नहीं बचा सकेंगे। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी हमारे धर्म का अपमान करते थे, युवा शक्ति और महिलाओं का अपमान करते थे। वह अमेठी से चुनाव हारने के बाद भाग गए और दक्षिणी राज्य केरल पहुंच गए। भविष्य में उन्हें समुद्र पार करके चुनाव लड़ना पड़ सकता है।” वहीं उन्होंने छिंदवाड़ा में भी भाजपा के जीत का दावा किया।