महाराष्ट्र में तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद देवेंद्र फडणवीस का एक बयान सामने आया। जिसमें उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी को पीएम मोदी की वजह से जीत मिली है और पीएम का ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का नारा जीत का कारण बना है।
मैं लिस्ट में जरूर रहूंगा लेकिन टॉप पर नहीं
फडणवीस ने यह भी कहा कि “वह हर लिस्ट में रहना चाहेंगे, लेकिन शीर्ष पर नहीं। फडणवीस ने यह जवाब तब दिया जब उनसे पूछा गया कि पीएम मोदी के बाद नई पीढ़ी के नेताओं में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ टॉप पर हैं। फडणवीस ने कहा, “मैं लिस्ट में जरूर रहूंगा लेकिन टॉप पर नहीं।” जब उनसे योगी आदित्यनाथ के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने सीधे कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन कहा कि सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश में अच्छा काम किया है।
बीजेपी में नेतृत्व की कोई कमी नहीं
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हिंदुत्व को किसी पोस्टर की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि हिंदुत्व को सबसे अच्छे तरीके से पीएम मोदी ने परिभाषित किया है। पहले नेता मंदिर जाने में संकोच करते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। जब उनसे पूछा गया कि शिंदे खुद को बेहतर मुख्यमंत्री बता रहे हैं, तो फडणवीस ने कहा कि उनकी सफलता में मेरा भी योगदान है। अगर वे ऐसा कहते हैं, तो मुझे इसका कोई दुख नहीं है क्योंकि वे मेरे सहयोगी रहे हैं। बीजेपी में नए नेतृत्व के सवाल पर फडणवीस ने कहा कि पहले यह सवाल उठता था कि अटल और आडवाणी जी के बाद क्या होगा? लेकिन बीजेपी ने पीएम मोदी जैसे नेतृत्व को तैयार किया है। फडणवीस ने यह भी कहा कि बीजेपी में नेतृत्व की कोई कमी नहीं है।
विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले होगा मंत्रिमंडल का विस्तार
सीएम फडणवीस से ने गृह विभाग के बारे में बताते हुए कहा कि “अभी गृह विभाग के बारे में फैसला नहीं हुआ है। सरकार में तीन सहयोगी हैं। ऐसे में कुछ विभाग अहम होते हैं। इनमें फाइनेंस, यूडी और गृह विभाग हैं। फडणवीस ने कहा कि जल्द इस बारे में फैसला हो जाएगा। इस बारे में बात चल रही है। उन्होंने आगे कहा कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा। बता दें कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से नागपुर में शुरू होना है।
मैंने बदला ले लिया है
देवेंद्र फडणवीस ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। जिन्होंने मुझे, मेरे परिवार को और मेरी पार्टी को टारगेट किया। उन्होंने आगे कहा जो महाराष्ट्र को भी पसंद नहीं आया। आज उनमें से कई लोगों को शर्मिंदगी होती होगी कि उन्होंने मुझसे ऐसा व्यवहार किया। फडणवीस ने कहा कि साल 2022 में जब उपमुख्यमंत्री बना, तभी मैंने कह दिया था कि मैं सबसे बदला लूंगा और मैंने बदला ले लिया है। बदले के रूप में मैंने सबको माफ कर दिया।
एकनाथ शिंदे को डिप्टी सीएम बनने में कोई दिक्कत नहीं
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे की नाराजगी को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि “जिस प्रकार से मीडिया में खबरें चल रही थीं कि एकनाथ शिंदे नाराज हैं, ऐसी परिस्थिति नहीं थी। मैंने एकनाथ शिंदे से कहा कि अपने कार्यकाल में मैं भी डिप्टी सीएम नहीं बनना चाहता था, लेकिन फिर मेरे ध्यान में आया कि अगर सरकार चलानी है तो पार्टी के मजबूत व्यक्ति को सरकार में होना पड़ेगा। इससे पार्टी को भी ताकत मिलती है। इस पर एकनाथ शिंदे ने कहा था कि उन्हें डिप्टी सीएम बनने में कोई दिक्कत नहीं है।”