महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन महायुति ने शानदार जीत हासिल की है। महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों में महायुति को 200 से अधिक सीटें मिली हैं। बंपर बहुमत मिलने के बाद, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सभी मतदाताओं का धन्यवाद किया और इसे ऐतिहासिक जीत बताया।
जीत के बाद क्या बोले सीएम एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र में महायुति को रूझानों में पूर्ण बहुमत देखने पर ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पहली प्रतिक्रिया सामने आई थी। इसने शिंदे ने कहा कि हम महाराष्ट्र की जनता को इस बढ़त के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं। साथ ही एकनाथ शिंदे ने कहा कि हम महायुति के सभी कार्यकर्ताओं को भी बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं।
सीएम एकनाथ शिंदे ने महाविकास अघाडी पर साधा निशाना
सीएम एकनाथ शिंदे ने महाविकास अघाडी पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता ने महायुति की 2.5 साल के काम को देखा है और मतदान कर के हमें जिताया है। शिंदे ने कहा कि हमें लाडली बहनों, लाडले भाइयों समेत सभी लोगों के वोट मिले हैं। आगे का निर्णय सभी मिलकर करेंगे। एकनाथ शिंदे ने कहा कि महाविकास अघाडी ने 2.5 साल सिर्फ आरोप लगाने में बीता दिए। हमने आरोपों का जवाब बयान से नहीं बल्कि काम से दिया है। शिंदे ने कहा कि विपक्ष को इस बारे में बैठकर सोचना चाहिए।
एक साथ बैठकर होगा सीएम पद का फैसला
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना के प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा कि जिसकी ज्यादा सीटें उसे सीएम का पद को लेकर कोई ऐसी बात नहीं हुई है। तीनों पार्टियां एक साथ बैठेंगी और इस पर चर्चा करेंगी। पीएम मोदी जी, जेपी नड्डा जी हैं, हम सभी साथ मिलकर फैसला करेंगे। एकनाथ शिंदे ने कहा कि जिस तरह से महायुति ने एकजुट होकर चुनाव लड़ा है उसी तरह सभी एक साथ बैठकर सीएम पद को लेकर फैसला करेंगे।
जीत पर क्या बोले महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की जीत के बाद, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने लिखा कि “एक हैं तो ‘सेफ’ हैं। मोदी है तो मुमकिन है।” साथ ही फडणवीस ने कहा, “महाराष्ट्र की जनता ने हमें अप्रत्याशित जीत दिलाई है। इससे पता चलता है कि लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं। उन्होंने जो नारा दिया था ‘एक हैं तो सेफ हैं’, उसके अनुरूप सभी वर्गों और समुदायों के लोगों ने एकजुट होकर हमें वोट दिया। यह महायुति, सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम अजित पवार और रामदास अठावले की जीत है, यह एकता की जीत है।” साथ ही महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इस सवाल पर उन्होंने कहा कि “मुख्यमंत्री के चेहरे पर कोई विवाद नहीं होगा। पहले दिन से ही तय था कि चुनाव के बाद तीनों दलों के नेता एक साथ बैठेंगे और इस पर फैसला करेंगे। फैसला सभी को स्वीकार्य होगा, इस पर कोई विवाद नहीं है।”
महाराष्ट्र की जीत विकास और सुशासन की जीत है : PM मोदी
पीएम मोदी ने महाराष्ट्र की जीत को विकास और सुशासन की जीत बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “एकजुट होकर हम और भी ऊंचे उठेंगे। एनडीए को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए महाराष्ट्र के मेरे भाई-बहनों, खासकर राज्य के युवाओं और महिलाओं का हार्दिक आभार। यह प्यार और गर्मजोशी अद्वितीय है। मैं लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि हमारा गठबंधन महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करता रहेगा।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन महायुति ने शानदार जीत दर्ज की है। 288 सीटों वाले महाराष्ट्र विधानसभा में महायुति को 200 से ज्यादा सीट मिल रही हैं। वहीं, MVA को 70 से कम सीटें मिली हैं।