राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन मतदान प्रक्रिया शुरू होने के बाद समाजवादी पार्टी को क्रॉस वोटिंग कार्ड डर सता रहा है। दरअसल राज्यसभा चुनाव से पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने आवास पर डिनर का आयोजन किया था, लेकिन इस दौरान कई विधायक डिनर में शामिल नहीं हुए। वहीं अब सपा नेता जाहिद बेग ने कहा, “बहुत से लोग नहीं आए हैं। हो सकता है कि वे लोग अपने काम में व्यस्त हों।” वहीं उन्होंने क्रॉस वोटिंग को लेकर निशाना साधते हुआ कहा है कि बिकाऊ लोगों को जनता कभी माफ नहीं करेगी। क्षेत्र में जूतों से बारिश होगी।