लोकसभा चुनाव परिणाम से पहले एग्जिट पोल्स में एनडीए को 400 से ज्यादा सीटें मिल रही हैं। जहां इसी बीच अमरावती सीट से बीजेपी की उम्मीदवार नवनीत राणा के पति और विधायक रवि राणा ने बड़ा दावा किया है। दरअसल उनका कहना है कि शिवसेना (UBT) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे 15 दिन में मोदी सरकार में शामिल होंगे। उन्होंने अपने बयान में कहा, “एनडीए के शपथ ग्रहण समारोह के कुछ दिन पहले उद्धव ठाकरे पीएम मोदी की सरकार में शामिल होने वाले हैं.” उन्होंने प्रधानमंत्री के बयान का जिक्र करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद कहा था कि शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख के लिए हमेशा एक खिड़की खुली है, क्योंकि वह बालासाहेब ठाकरे के बेटे हैं।”