महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने खुलकर बिना किसी शर्त के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्थन देने का ऐलान किया है। उन्होंने आर्टिकल 370 को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा, “धारा 370 का समर्थन करने वाला पहला ट्वीट मेरा था। मैं CAA और NRC के समर्थन वाली रैली में भी जा रहा हूं।” इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री को समर्थन देने का बयान देते हुए कहा, “महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) बीजेपी-शिवसेना-एनसीपी के महागठबंधन को बिना शर्त समर्थन देगी। ये समर्थन सिर्फ और सिर्फ नरेंद्र मोदी और NDA के लिए है।” उन्होंने संबोधित आगे कहा, “ऐसे पहले शख्स थे जिन्होंने कहा था कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनना चाहिए।”